पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले का मुख्य बस स्टैंड वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। जिला परिषद की बैठक में इसे मॉडल बस स्टैंड बनाने की घोषणा के बाद भी अब तक कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि बस स्टैंड में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है और न ही यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए शेड भी अब जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। बारिश या तेज धूप के समय लोगों को छांव या सुरक्षित ठहराव तक नसीब नहीं होता। यात्री खुले आसमान के नीचे या इधर-उधर बसों की छांव में बैठने को मजबूर हैं। बस चालकों और स्टैंड कर्मियों ने भी इस समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की है, लेकि...