पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात सात नवंबर को आम चुनाव संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह ने विजय प्राप्त की, जबकि सचिव पद पर मो. नईम चंद निर्विरोध विजयी हुए। इस आम चुनाव में लगभग 200 से अधिक निजी स्कूल संचालकों ने भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। चुनाव कार्य को निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में मो. कुर्बान, मिथिलेश कुमार झा, मो. मुंतशिर आलम, अजहर आलम, कलीमुल्लाह, आरिफ हुसैन, शंकर कुमार, मुसव्विर सुबहानी, अली खान एवं अबू सालिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और सचिव मो. नईम चंद के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी समिति का...