पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अम्बेडकर सेवा सदन टैक्सी स्टैंड के सभागार में बहुजन मुक्ति पार्टी पूर्णिया प्रमंडल स्तर का प्रशिक्षण सह प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षक प्रवेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी नई दिल्ली ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ने कहा कि यह प्रशिक्षण बिहार के सभी प्रमंडलों में किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी का 31 जनवरी तक सभी जिलों में पुनर्गठन किया जाना है। आगामी 15 फरवरी तक अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत और बूथ लेवल पर कमिटी बनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ए के अम्बेडकर ने कहा कि राजनीति को ऊपर से नहीं नीचे से ग्रासरूट से केन्द्र तक ले जाने में बहुजन मुक्ति पार्टी विश्वास रखती है। मौके पर बामसेफ जिला अध्यक्ष दीपनारायण पासवान,भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्...