पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया पूर्व पूर्व प्रखंड के गौरा ग्राम पंचायत अर्न्तगत मझुआ गांव विषहरी स्थान पर शनिवार को एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के सर्जन एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के राज्य सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार रहे। गांव पहुंचने पर स्थानीय पूर्व सरपंच नागेन्द्र राम सहित ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से से स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है। जब समाज शिक्षित होगा तभी लोग अपने अधिकारों को समझ पाऐंगे और उनका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई...