पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहरी क्षेत्र में लगभग 35 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अप्रैल से लगान निर्धारण की प्रक्रिया शुरू है। हालांकि, परिमार्जन प्लस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद आवेदनों का महीनों से निष्पादन नहीं हो पा रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि परिमार्जन और म्यूटेशन की लंबी प्रक्रिया और सरकारी कामकाज की सुस्ती ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रभात कॉलनी निवासी 85 वर्षीय रमेश प्रसाद सिंह बताते हैं कि उन्होंने अप्रैल में परिमार्जन के लिए आवेदन किया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी उनका आवेदन सीओ के लॉगिंग में लंबित है। अभय कुमार ने भी इसी तरह की समस्या साझा करते हुए कहा कि उनकी जमीन से संबंधित खाता के परिमार्जन के लिए अप्रैल में ह...