पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले के पूर्व अंचल में परिमार्जन और म्यूटेशन की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं के चलते आम नागरिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी सिस्टम की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने इस पूरे तंत्र को अव्यवस्थित कर दिया है, जिससे आमलोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार ने न केवल सरकारी योजनाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है, बल्कि आमजन का विश्वास भी डगमगाने लगा है। ज़रूरत है कि जिलाधिकारी इस मामले का संज्ञान लें और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिमार्जन और म्यूटेशन के नाम पर आम लोगों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है। यदि कोई नागरिक इस आर्...