पूर्णिया, अप्रैल 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर उच्च वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू है। इसके तहत योग्य छात्रों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिससे वे इस आरक्षण का लाभ उठा सकें। हालांकि पूर्णिया जिला के विभिन्न अंचलों में यह प्रमाण पत्र नियमित रूप से निर्गत किए जा रहे हैं, लेकिन पूर्णिया पूर्व अंचल में इस प्रक्रिया में भारी लापरवाही सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार पिछले सात महीनों से यहां पदस्थापित राजस्व अधिकारी ने अब तक मात्र पांच से भी कम प्रमाण पत्र निर्गत किए हैं। इसके विपरीत उनके पूर्ववर्ती अधिकारियों ने सैकड़ों प्रमाण पत्र जारी किए थे। इस स्थिति के कारण आर्थिक रूप से कमजोर उच्च वर्ग के छात्र-छात्राएं सरकारी आरक्षण ...