सहरसा, मई 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पूर्णिया पुलिस ने डाक्टर की पत्नी को भगाने के मामले में सहरसा में कार्रवाई करते हुए एक वकील को गिरफ्तार किया है। घटना केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी डॉनर चौक की है। जहां एक 60 वर्षीय वकील 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया । पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को सहरसा जिले से बरामद कर लिया है।सहरसा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी गंगजला निवासी वकील और डॉक्टर की पत्नी दोनों बचपन के दोस्त थे। दोनों के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था। वकील के अनुसार दोनों बचपन से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन परिवारवालों ने शादी नहीं होने दी। वहीं परिजनों ने डॉक्टर से शादी करवा दिया। इसके बावजूद हमारा संपर्क बना रहा। इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा ह...