मधेपुरा, जून 14 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ गांव स्थित कपिल देव शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा के घर पर पूर्णियां के भवानीपुर थाना की पुलिस ने इस्तिहार चस्पाया। भवानीपुर थाना के पुअनि संजीव रंजन लाल ने बताया कि आरोपित के फरार होने की स्थिति में उसके घर पर इस्तिहार चिपकाया गया है। अनुसंधानकर्ता संजीव रंजन अन्य पुलिस के साथ आरोपित के घर पहुंचे थे। घर बंद मिला। घर के सदस्य मौजूद नहीं मिले। उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर इस्तिहार चस्पा दिया गया। पुलिस ने बताया कि भवानीपुर थाना के अप्राथमिक आरोपित सुमित शर्मा पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं। फरारी की स्थिति में इस्तिहार चस्पा की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार के संजय यादव के पुत्र...