पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पुलिस के लिए सरसी के लिबरी पुल के समीप मेशी कारोबारी को गोली मारकर लूट का मामला अनसुलझाी पहेली बनी हुई है। मामले को सुलझाने की कोशिश बेकार जा रही है। जिससे कारोबारियों में खौफ समाना स्वाभाविक है। घटना के बाद मामले के जल्द खुलासा का दावा करने वाली पुलिस के लिए मामले में रिकवरी तो दूर, अपराधियों को बेनकाब करना भी नामुमकिन बना हुआ है। यह दीगर है कि हाल के महीनों में पुलिस की बढ़ी सक्रियता से आपराधिक घटनाओं में गिरावट दर्ज होने लगा था, परन्तु इधर के कुछ दिनो से दिन के उजाले में सरेराह घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के बढ़े इकबाल को फिर से चुनौती देने लगे हैं। खासकर एक पखवारा पहले सुबह-सवेरे बंगाल के मवेशी व्यापारी को गोली मारकर 3.50 लाख की लूट की घटना से अपराधियों ने लोगों के अंदर ...