पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को होने वाली नीट परीक्षा के नाम पर ठगी से बचने के लिए पूर्णिया पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस का मानना है कि साइबर अपराधी या असमाजिक तत्व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर भ्रम फैला सकते हैं या इसके बावत रूपये की मांग कर सकते हैं। ऐसे उनकी जालसाजी से बचने के लिए पुलिस ने कुछ उपाय सुझाए हैं। साथ ही पुलिस ने परीक्षा में कदाचार की मंशा रखने वालों को चेताया भी है। जारी एडवाइजरी में इस बात का उल्लेख है कि इन परीक्षाओं में कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर अधिकतम दस साल का कारावास एवं एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान है। मसलन ठगों से बचने के लिए परीक्षार्थियों एवं उनके सगे- संबंधियों को सलाह दी गई है। -क्या करें: -पुलिस ने एडवाजरी में...