पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम (पीजीआरओ) के क्रियान्वयन में जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। यह रैंकिंग मार्च 2025 के प्रदर्शन और विभागीय वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है। इस बार की रैंकिंग में पूर्णिया जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 88.39 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में सुपौल ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.64 प्रतिशत अंक के साथ राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं बांका ने 89.18 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और बक्सर ने 88.81 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शिवहर जिला 88.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर चल रहे है। इससे यह स्...