पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सीमांचल के लोगों की कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट का उदघाटन जल्द होने वाला है। इधर, नयी ट्रेन की सौगात मिलने की दिशा में भी केंद्र सरकार ने पहल की है। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट रेलवे जंक्शन वाया सहरसा सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिब्लिटी की जांच का निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर 2024 को देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। साथ ही सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव का अनुरोध भी किया था। 28 जनवरी 2025 को सरसी स्टेशन पर जनहित एक...