पूर्णिया, फरवरी 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे सिक्स लेन होगी। इसमें 120 की स्पीड से वाहन फर्राटा भरेंगे। दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन एनएच 22 के मीरनगर वैशाली से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा होते हुए यह चांदभट्टी गुलाबबाग से तीन किलोमीटर पूर्व में गुलाबबाग-किशनगंज एनएच 31 में मिलेगी। सहरसा में सोनवर्षा कचहरी, लगमा, बिहारीगंज-मुरलीगंज होकर पूर्णिया जिला के सुखसेना-बीकोठी के उत्तर, धमदाहा के दमेली, कजरी, वनभाग, पूर्णिया शहर के उत्तर से कसबा-पूर्णिया के बीच होते हुए कसबा-गुलाबबाग एनएच 57 फोर लेन से गुजरकर नेशनल हाईवे 31 में मिलेगी। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट से भी एक्सप्रेस वे को कनेक्ट किया जायेगा। वनभाग के बाद पूर्णिया शहर में एनएच 107 से कनेक्ट करने पर भी एयरपोर्ट की रा...