पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर ज़िला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। भूमि अधिग्रहण की दिशा में जमीन के मूल्यांकन और प्रकृति चिन्हांकन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। उन्होंने सभी वरीय अधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित की जाए। बैठक में एक्सप्रेसवे जिन मौजों (गांवों) से होकर गुजरेगा, वहां की जमीन के न्यूनतम मूल्यांकन पंजी (एमवीआर) को अद्यतन करने और पुनरीक्षण की दिशा में विस्तार से विमर्श किया गया। डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो संबंधित स्थलों...