पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के डीटीओ कार्यालयों के अधिकारियों को इस साल राजस्व संग्रह का बड़ा टास्क मिला है। यह संग्रह कार्यालय से होने वाले राजस्व संग्रह से अलग है। मसलन विभिन्न वाहनों से फाइन के जरिए यह निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना है। पूर्णिया डीटीओ कार्यालय के अधिकारी यथा डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआई एवं ईएसआई को कुल 1470 लाख रूपये का राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया है। इसमें डीटीओ को 120 लाख, एडीटीओ 100 लाख, एमवीआई को 450 लाख एवं ईएसआई को 800 लाख रूपये का संग्रह करना है। पूर्णिया में दो एडीटीओ, चार एमवीआई एवं आठ ईएसआई हैं। इस लिहाज से प्रत्येक एडीटीओ को 50- 50 लाख, प्रत्येक एमवीआई को 112.5 लाख एवं प्रत्येक ईएसआई को 100 लाख रूपये के संग्रह की जबावदेही तय की गई है। कार्यालय के अलावा रोड पर बहाना होगा पसीना लक्ष्...