पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार चौरसिया ने बताया कि पूर्णिया जिले में रब्बी की खेती के लिए पर्याप्त उर्वरक है। वर्तमान में पूर्णिया जिला अन्तर्गत आज के तिथि में 17774.060 मेट्रिक टन यूरिया, 6683.450 मेट्रिक टन डीएपी, 5343.950 मेट्रिक टन एनपीके, 4452.400 मेट्रिक टन एमओपी तथा 733.100 मेट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिला को लगातार रैक प्राप्त हो रहा है। इस मुतल्लिक पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार ने भी समीक्षा बैठक कर जानकारी ली थी जिसमें बताया गया था कि जिले में रब्बी फसल आच्छादन का कुल लक्ष्य 143827.87 हेक्टर के विरुद्ध 18223.44 हेक्टर अच्छादन बिहान एप के माध्यम से भरा जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे में...