पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति बाल विकास कार्यक्रम की सफलता में सबसे बड़ी बाधा बनकर उभर रही है। जब तक प्रत्येक केंद्र के पास अपना भवन नहीं होगा, तब तक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना संभव नहीं होगा। प्रशासन के हालिया प्रयास उम्मीद जरूर जगाते हैं, लेकिन इस दिशा में ठोस एवं त्वरित कार्रवाई ही स्थिति में सुधार ला सकती है। पूर्णिया में खासकर आंगनबाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे की कमी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। पूर्णिया जिले में कुल 3437 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें से 2151 केंद्रों के पास अपना भवन ही नहीं है। इनमें से अधिकांश केंद्र किराए के भवनों या फिर स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं, जिससे न केवल बच्चों की पढ़ाई और पोषण प्रभावित ...