पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिले के 1,94,939 किसानों के खाते में दो अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के रूप में 39.8 करोड़ का हस्तान्तरण किया जायेगा। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20, 500 करोड़ रूपये की सम्मान राशि का हस्तान्तरण किया जायेगा। दो अगस्त को वाराणसी में मुख्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर बापू सभागार पटना में भी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूर्णिया जिले के किसान सम्मान निधि के लाभुक किसानों के द्वारा भाग लिया जायेगा। इसके अलावा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसान भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...