पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में सक्रिय भागीदारी तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों, स्वयंसेवकों और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त 3347 सक्रिय बूथ स्तर एजेंट्स (बीएलए) के अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस अभियान के पहले 15 दिनों में कुल 61.46% गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया के लिए अभी भी 15 दिन शेष हैं। गुरुवार शाम तक लगभग 2268431 मौजूदा मतदाताओं में से 1394165 गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं, जो कुल संख्या का 61.46% है। यदि क्षेत्रीय स्तर पर यह गति बनी रहती है, तो शेष लगभग 38.54% प्रपत्रों को निर्धारित समय सीमा 25 जुलाई से पहले ही एकत्र कर लिया जाएगा। एसआईआर दिशा-निर्देशों के पैरा 3(घ) के अनुसार, अस्थायी रूप से स्थानांतरित (माइग्रेट...