पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले के हजारों परिवार आज भी शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। जिले के 21,062 परिवारों के पास अब तक शौचालय की सुविधा नहीं है। प्रशासन ने इन परिवारों की पहचान कर ली है और इनके लिए शौचालय निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। पूर्णिया जिले में कुल 1,616 महादलित टोलों की पहचान की गई है, जिनमें से अब तक 314 टोलों में सामुदायिक उत्प्रेरण कार्य शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को खुले में शौच से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति जागरूक करना और शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करना है। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि 80 टोलों में शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इनमें से अब तक 78 शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 100 शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। -...