पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। दीदियां अब अपने सपनों का रोजगार कर पाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10000 प्रति लाभुक की दर से Rs.7500 करोड़ की राशि का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजित किया गया। पूर्णिया जिलान्तर्गत जीविका समूह में कुल 3 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 3 लाख 30 हजार आवेदन स्वीकृत हुए। जीविका दीदियों के बीच प्रति 10000 राशि की दर से कुल 2 लाख 13 हजार 156 दीदियों के बैंक खाते में राशि का अंतरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री से भवानीपुर की जीविका दीदी पुतुल देवी ने बात की। पुतुल...