पूर्णिया, मई 1 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान है। पूर्णिया ईस्ट प्रखंड के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 86520 मिसिंग लगान है। इससे शहरवासियों को एलपीसी से लेकर होम लोन तक में दिक्कत हो रही है। जनता को राहत देने के लिए नियम को शिथिल करते हुए राजस्व कर्मचारी को लगान निर्धारण के लिए एप्रूव्ड किया गया। पहले कर्मचारी, आरओ के बाद सीओ स्तर पर जाकर काम होता था। इसलिए काफी देरी हो रही थी। पहले सरकार के स्तर पर समाहर्ता की निगरानी में जिले भर में कैंप मोड लगाकर काम करते हुए पिछले पांच दिनों में 77679 प्रापर्टी का लगान निर्धारण किया गया है। इसके बाद दर्शकों से बेचैन लोगों ने राहत की सांस ली है। सरकार का खजाना भी भरा है। 2024-25 में भू लगान का लक्ष्य 16.89 करोड़ था, लगान निर्धारण में आयी तेजी के ब...