पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला में 07 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का गठन हो चुका है, जिससे जिला के किसान जुड़कर लाभान्वित हो रहें है। सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने पूर्णिया प्रमंडल अन्तर्गत अच्छा प्रर्दशन करने वाले पैक्स के अध्यक्षों, जिलान्तर्गत प्रखण्ड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन समिति के अध्यक्ष तथा शहद प्रसंस्करण समिति के अध्यक्ष के साथ तथा सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने पैक्सों के कम्प्यूटराईजेशन के लिए भी उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला के 05 पैक्सों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है। मंत्री ने आह...