पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता ।मौसम बदलने के साथ अगजनी की घटना शुरू हो गयी है। आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आग लगने की घटनाओं से बचाव और नियंत्रण के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। जिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आगजनी से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में अग्निकांड की घटनाओं से कुल 2017 परिवार प्रभावित हुए हैं। वर्षवार आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 2020-21 में...