पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री पूर्णिया जिला विजय कुमार चौधरी के द्वारा सोमवार को पूर्णिया में सरकारी नौकरी के लिए अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। यह समारोह महानन्दा सभागार पूर्णिया में होगा, जिसमें मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति के द्वारा मृत सरकारी सेवक के आश्रितों से प्राप्त आवेदनों की गहन जांच कर आवेदकों का चयन किया है। इस समिति ने शिक्षा विभाग, स्थापना शाखा, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय और अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग से 135 पात्र उम्मीदवारों का चयन किया गया है। शिक्षा विभाग के 95 लिपिक और 9 कार्यालय परिचारी, कुल 104 लोगों को नियुक्...