पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला के सभी प्रखण्ड परिसर में 24 फरवरी से 12 मार्च तक कैंप लगाया जायेगा। इसमें 1100 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 17000 से लेकर 25 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा मिलेगी। जिला नियोजनालय के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवक को को रोजगार देने के उद्देश्य से सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी गार्डियंस ग्रुप की ओर से यह कैंप लगाया जाएगा। उप महाप्रबंधक जय कृष्ण गुप्ता ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है। अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना है। चयनित अभियार्थी को भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर परिसर में रिपोर्ट की जाय...