पूर्णिया, मार्च 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे पूर्णिया जिला के छह प्रखंडों बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंद नगर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ से गुजरेगा। 55 मौजा से एक्सप्रेस वे गुजरेगा। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना में तेजी लाने का संबंधित अधिकारियों को दिया गया निर्देश। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन मौजा से होकर एक्सप्रेस वे गुजरेगा, उसकी सूची तैयार करें। मौजा के अंदर अर्जित होने वाले खेसरा की जानकारी तथा अर्जनाधीन खेसरा के वर्तमान स्वामी के आधार पर जमाबंदी का अद्मतीकरण में तेजी लाएं। संबंधित भू-स्वामी को चिन्हित कर भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत हेतु पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित कर लें। ...