पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। अमूमन सड़क हादसे सर्दी और धुंध के मौसम में होती थी, लेकिन अब जेठ और आषाढ़ में भी रफ्तार के कहर का दौर जारी है। पूर्णिया जिला में एक सप्ताह में 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतकों में छह साल की बच्ची से लेकर 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। कोई कहलगांव से यहां काम करने आयी थी तो कोई सहरसा का रहने वाला था। अफसोस हादसे में सड़क पर उनका दम निकल गया। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बढ़ रहे सड़क हादसे पर चर्चा तो होती है लेकिन बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। वाहन चालकों की गलती के कारण हंसता खेलता परिवार तबाह हो जाता है। --- -पूर्णिया में एक सप्ताह में हुए सड़क हादसे : ---------------- -तीन जून को केनगर की बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनियापट्टी चौक व कुशवाहा चौ...