पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर को जाम से मुक्त बनाने के साथ जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर संयुक्त तौर पर प्रशासनिक पहल की गयी है। जिला, पुलिस, निगम प्रशासन ने एकजुट होकर समस्या के समाधान का निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को महानंदा सभागार में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत, नगर आयुक्त कुमार मंगलम,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी तथा शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। पूर्णिया शहर को जाम से मुक्त करने तथा सुरक्षित यातायात को लेकर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को जाम की समस्या वाले स्थलों को चिन्हित कर जाम रहित यातायात सुनिश्च...