पूर्णिया, अप्रैल 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सात जिलों में 25 हजार प्रवासी श्रमिक मिले हैं जो पलायन कर परदेस में अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। पिछले दिनों श्रम विभाग ने अभियान चलाकर इसकी खोज की है और यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। बिहार सरकार ने इस तरह के अभियान को पहली बार चलाया है। अब तक सरकार के पास राज्य से बाहर मजदूरी करने वाले मजदूरों का कोई रिकॉर्ड नहीं था और माना जा रहा है कि श्रम विभाग के द्वारा करवाया जा रहा खोज अभियान का एक डाटा बनाया जाएगा ताकि सरकार के पास एक मुकम्मल जानकारी होगी बिहार से कितने लोग बाहर में काम कर रहे हैं। पूर्णिया प्रमंडल में 14000 श्रमिक चिह्नित उपलब्ध जानकारी के अनुसार पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में 14000 के करीब प्रवासी मजदूर को चिह्नित किया गया है। जिसमें पूर्णिय...