पूर्णिया, मई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा। कोर्ट स्टेशन में नयी रेल लाइन एवं नए प्लेटफॉर्म के लिए फिजीबिलिटी की जांच की जा रही है। रेल लाइन बनने से ट्रेनों की आवागमन में सुविधा होगी। यह कहना है समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव का। उन्होंने बुधवार को कोर्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीआरएम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कोर्ट स्टेशन में स्थित सिग्नल भवन का बारीकी से मुआयना किया। इसके बाद वेटिंग रुम एवं वेटिंग हॉल की बारीकी से मुआयना किया। वेटिंग रुम एवं वेटिंग हॉल में लग रहे टाईल्स एवं शौचालय रुम में हो रहे काम का निरीक्षण किया। टिकट काउंटर पर जाकर टिकट काउंटर का मुआयना किया। डीआरएम ने कोर्ट स्टे...