पूर्णिया, मार्च 19 -- पूर्णिया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने पूर्णिया कोर्ट से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की और रेलवे में टिकटों की दलाली, सुरक्षा, सुविधाओं और रोजगार के मुद्दों पर सरकार से सवाल किए। सांसद ने कहा कि रेलवे देश की रीढ़ है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों ने इसे कमजोर कर दिया है। पप्पू यादव ने कहा पूर्णिया कोर्ट से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस ट्रेन के परिचालन से कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट से सीधे दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की भी जरूरत है। सांसद ने टिकट दलाली की समस्या पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा टिकट दलाली कब खत्म होगी? आम आदमी को सही समय पर सीट नहीं मिलती,...