भागलपुर, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में विकास कार्य के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन को चमकाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर अमली जामा पहनाने का काम किया जाने वाला है। इस कड़ी में पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में क्विक वाटर फीलिंग सिस्टम के लिए 50000 गैलन क्षमता वाले टैंक के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर के बाद स्टेशन पर कई कार्यों में तेजी आएगी। क्विक वाटर फिलिंग सिस्टम से नई ट्रेन की परिचालन में काफी आसानी होगी। ट्रेनों की साफ-सफाई में काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों को पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई के साथ साथ ताजा पानी भरा जा सकेगा। ट्रेनों को चकाचक करने में कर्मियों को परेशानी काफी कम हो जाएगी। ट्रेनों में पानी भरने में क...