पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति समस्तीपुर की बैठक 19 नवंबर को मंथन सभागार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित होगी। बैठक के लिए डीआरयूसीसी सदस्य एवं लोकसभा के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव से यात्री सुविधा से संबंधित अधिकतम पाँच प्रस्ताव 15 अक्टूबर तक मांगे गए थे। इस संबंध में राजेश यादव ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन की स्थिति बेहद जर्जर है, यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। स्टेशन परिसर में केवल एक शौचालय है, जिसकी हालत अत्यंत खराब है। इस कारण यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल की कमी का भी गंभीर मुद्दा उठाया और कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल त...