पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी, खराब आरओ के पानी की व्यवस्था, गंदे बाथरूम, यात्रियों के बैठने की अनुपयुक्त व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं की बदहाली को लेकर रेल प्रशासन को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि स्टेशन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। बाथरूम बदहाल स्थिति में है। बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। स्टेशन पर कार्यरत ठेकेदारों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही थी। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए उन्हों...