पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के स्वरूप के विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने निर्णय लिया है। परन्तु इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। पिछले दिनों पूर्णिया आए डीआरएम के समक्ष स्थानीय बुद्धिजीवियों पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर नये प्लेटफॉर्म के निर्माण एवं नयी रेल लाइन बिछाने की मांग रखी थी। जिसपर डीआरएम ने अभियंत्रण विभाग को फिजिबिलिटी टेस्ट का निर्देश दिया था। स्थल के फिजिबिलिटी टेस्ट में यह बात सामने आई कि रेलवे स्टेशन पर इसके लिए रेलवे के पास पर्याप्त जमीन नहीं है। इसके लिए 250 गुना 30 वर्गमीटर जमीन के अधिग्रहण की जरूरत होगी। अभियंत्रण विभाग ने इस बावत समस्तीपुर रेल डिविजन को रिपोर्ट सौंप दी है। डीआरएम ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार बिना भूमि अधिग्रहण के पूरी लंबाई का प्लेटफॉर्म नह...