पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों की हुजूम को स्टेशन से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन की उदासीनता के कारण यात्रियों को रोज ट्रेन से उतरने के बाद परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के साथ ही यात्री ट्रेन से उतरकर अपने अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकलते हैं। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर आने के बाद टोटो-ओटो चालक गेट पर खड़े होकर यात्रियों को बैठाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान बाहर निकल रहे यात्रियों को सामान लेकर बाहर निकलने में दिक्कत होती है। दोनों हाथ में सामान, गोद में बच्चे को लेकर बाहर निकलने में खड़े टोटो व आटो चालक से रोज यात्रियों की किचकिच होती है। साम...