पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट के निर्माण की संभावना बढ़ गई है। इस बावत हाजीपुर महाप्रबंधक यांत्रिक के कार्यालय के हवाले से एक पत्र जारी किया गया है। बताया गया है कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर नये कोचिंग कंप्लेक्स के निर्माण के लिए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से प्लान हेड 42 के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2025- 26 की प्राथमिक कार्य योजना में एक प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस दिशा में विभिन्न चरणों में निष्पादित कार्यों पर महाप्रबंधक की अंतिम स्वीकृति के उपरांत इसे रेलवे बोर्ड के समक्ष विचार के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...