पूर्णिया, अगस्त 15 -- बिहार के पूर्णिया सिविल कोर्ट में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब कुटुंब न्यायालय में केस के डेट पर पहुंचे पति-पत्नी के बीच मल्ल युद्ध शुरू हो गया। पत्नी और उसके मायके वाले पति को पीटने लगे और सब मिलकर युवक को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। पत्नी का आरोप है कि पति ने गुजरात में दूसरी शादी कर ली है और उसे छोड़ना चाहता है। इधर पति के वकील ने बताया कि पत्नी ने जीवन को नरक बनाकर रख दिया है। इस वजह से फैमिली कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है। पूर्णिया कोर्ट परिसर में गुरुवार को पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज देखने के लिए भीड़ लग गई। दोनों के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल इलाके की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद एक साल वैवा...