पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा एकदिवसीय छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्णिया समेत कोसी सीमांचल क्षेत्र के काफी संख्या में छात्र व युवा शामिल होकर अपनी समस्याएं, आकांक्षाएं और सुझाव सीधे सांसद के समक्ष रखे। संवाद का उद्देश्य केवल भाषण देना नहीं, बल्कि छात्रों की वास्तविक समस्याओं को सुनना और ऑन स्पॉट समाधान की दिशा में ठोस पहल करना रहा,जिसे पप्पू यादव ने पूरे गंभीरता से निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद पप्पू यादव ने छात्रों से खुलकर बात करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि वे किसी औपचारिकता के लिए नहीं, बल्कि समाधान के लिए यहां आए हैं। छात्रों ने भी इस भरोसे पर अपनी बातें बेबाकी से रखीं। संवाद के दौरान कॉलेज में समय पर कक्षाएं नही...