पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शंभु लाल वर्मा ने इस मौके पर सभी को मानवता और विश्व शांति का संदेश दिया। प्राचार्य ने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जो न केवल लोगों की जान लेता है बल्कि समाज में भय और नफरत का वातावरण भी पैदा करता है और पूरी मानवता को आहत करता है। हमें प्रेम, करुणा और एकता के मार्ग पर चलकर ही इस चुनौती का सामना करना होगा। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने भी छात्रों को संबोधित किया और आतंकवादी गतिविधियों के मानवीय, आर्थिक और राष्ट्रीय नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कह...