पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया कालेज के अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा सेशन 2023-25 के पीजी के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन महर्षि मेंही दास सेमिनार भवन में प्रधानाचार्या प्रोफेसर सावित्री सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रधानाचार्य प्रोफेसर सावित्री सिंह ने की। इस मौके पर उन्होंने विदाई लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं के स्तर पर रोजगार सृजन कर सामाजिक समरसता स्थापित करने का संकल्प लेने पर बल दिया। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत बुके ,शॉल तथा मोमेंटो के द्वारा किया। उन्होंने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डॉ कंचन कुमारी ने कार्यक्रम की आवश्यकता और इसके प्रभाव का विस्तार से वर्ण...