पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब छात्रों के लिए बोझ नहीं, बल्कि अवसर बन रही है। एससीएसटी एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग की ओर से पूर्णिया कॉलेज में नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सैकड़ों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम प्राक परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य कमजोर वर्गों के प्रतिभावान छात्रों को मुख्यधारा में लाना है। फिलहाल यह कोचिंग अपने सातवें बैच में प्रवेश कर चुकी है। प्रत्येक बैच में 60-60 छात्रों को चयनित कर एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, बीपीएससी तथा यूपीएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। इस प्रशिक्षण की अवधि छह माह की होती है, जिसमें नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। ...