पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज हिंदी विभाग की ओर से स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों का छात्र अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन महर्षि मेंही सभागार में प्रधानाचार्य प्रो.सावित्री सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत से हुआ , जिसे मयूरी, विनती तथा विनीत ने प्रस्तुत किया । तत्पश्चात स्वागत गीत मयूरी, विनती तथा पूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य माली और जौहरी के समान होता है। शिक्षक होना जिम्मेदारी का कार्य है। विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त करना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर...