पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने मंगलवार को एक घंटे तक पूर्णिया कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्ग कक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने पर कुलपति ने नाराजगी जताई। साथ ही कुलपति ने कहा कि यदि छात्र छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी तो परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगाया जायेगा। वहीं कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कक्षाओं की प्रतिदिन सफाई करवाने और छात्र छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी निर्देश महाविद्यालय प्रशासन को दिया है। वहीं पीजी छात्र सौरभ कुमार ने कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मुलाकात कर पूर्णिया महाविद्यालय में बीसीए ऑनर्स की पढ़ाई प्रारंभ करवाने की मांग पर पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...