पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त पूर्णिया जिला के कुल सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 को निर्धारित है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रियाओं की विभिन्न गतिविधियों का कार्य त्वरित गति से ससमय किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शनिवार को पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया और जिला स्कूल से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच करने की विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही मतगणना के लिए भी पहली बार पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया और जिला स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जिसमें पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बनमनखी,धमदाहा,पूर्णिया और रुपौली विधानसभा के मतगणना होंगे, जबकि जिला स्कूल में अमौर, बायसी और कसबा विधानसभा का मतगणना होगा । जिला निर...