पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। भागलपुर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त का वितरण किया गया, जिसमें पूर्णिया जिले के कुल 2,03,331 पंजीकृत कृषकों के बैंक खाते में 42.06 करोड़ हस्तांतरित किया गया। इससे पूर्णिया के किसानों में काफी हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्णिया जिले के 4000 किसान भागलपुर पहुंचे थे। इन लोगों को कृषि विभाग अपने खर्चे पर भागलपुर ले गया था। कृषि विभाग ने इन किसानों में वैसे किसानों का चयन किया था जो किसान सम्मान निधि के लाभार्थी रहे हैं। भागलपुर में प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण में कृषकों को कृषि से संबंधित भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। मालूम हो कि भागलपुर जाने वाले ...