पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र (संख्या 62) में होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर पार्थ गुप्ता ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। अब चुनावी मैदान में कुल नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। पूर्णिया विघानसभा- 1. आदित्य लाल- झाड़ू 2. जितेन्द्र कुमार- हाथ 3. राजीव कुमार राय -हाथी 4. विजय कुमार खेमका- कमल 5. संतोष कुमार सिंह -स्कूल का बस्ता 6. अजय स्वर्ण-मोतियों का हार 7. असलम आजाद-गैस का चूल्हा 8. कनीज फातमा-गुब्बारा 9. लखेंदर साह- कैंची ..................................................................... चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित धमदाहा, एक संवाददात...