पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता ने अपना नेता चुन लिया। 30 अक्टूबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत होम वोटिंग की गयी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्र के 85 प्लस के सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं को संबंधित सहायक सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित मतदान अधिकारियों द्वारा पोस्टल बैलेट से होम वोटिंग कराया गया। जिले में ऐसे कुल 137 वोटर चिन्हित किये गये हैं। 31 अक्टूबर और एक नवंबर को भी होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। इसी तरह मतदान कार्य में शामिल मतदान कर्मियों ने भी मताधिकार का प्रयोग क...